HindiNationalNewsPolitics

हमारी सरकार में पंचायत भवन से लेकर राष्ट्रपति भवन तक नारी शक्ति आसीन है : जेपी नड्डा

नई दिल्ली, 08 मार्च । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में भाजपा दिल्ली प्रदेश महिला मोर्चा के आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मातृशक्ति से संवाद कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में पंचायत भवन से लेकर राष्ट्रपति भवन तक नारी शक्ति आसीन है।

महिला शक्ति को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में आज हर क्षेत्र में नारी शक्ति के नेतृत्व की भागीदारी सुनिश्चित हो रही है। हमारी सरकार में पंचायत भवन से लेकर राष्ट्रपति भवन तक नारी शक्ति आसीन है। नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि जब नारी शक्ति का विकास होता है, तो दुनिया का विकास होता है। इसलिए नारी शक्ति को भारतीय जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी, हमेशा मूलरूप में मानकर आगे चली है।

हमारी सरकार की योजनाओं ने मातृशक्ति को सबल बनाने का काम किया है, चाहे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना हो, स्वच्छ भारत मिशन हो, बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ हो या ड्रोन दीदी हो, ऐसी कई हितैषी योजनाओं से मातृशक्ति सामर्थ्यवान हुई है।

उन्होंने महिला समृद्धि योजना को मंजूरी मिलने पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि हम दिल्ली में महिला समृद्धि योजना के तहत हर महिला को 2,500 रुपये देंगे। आज खुशी हो रही है कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनकी कैबिनेट ने महिला समृद्धि योजना के लिए दिल्ली में इसे लागू करने के लिए 5100 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री को बधाई। आज संसद में सबसे ज्यादा महिला सांसद भारतीय जनता पार्टी की है, हमारी सरकार द्वारा पारित किये गए नारी शक्ति वंदन अभिनंदन के परिणामस्वरूप 33 फीसदी नारीशक्ति जनता का प्रतिनिधित्व करेंगी।

नड्डा ने कहा कि उन्हें गर्व हो रहा है कि देश में किसी भी महिला के गर्भवती होने से लेकर प्रसव तथा बच्चे के जन्म से लेकर दो वर्ष तक हर तरह के टेस्ट मोदी सरकार नि:शुल्क करवा रही है।

वहीं, नवजात बच्चे के लिए 12 तरह के विभिन्न टीकों की नि:शुल्क व्यवस्था हमारी सरकार ने की है।

हमारी सरकार की योजनाओं ने महिलाओं को सबल बनाने का काम किया। जैसे उज्ज्वला योजना सिर्फ गैस का सिलेंडर नहीं, ये नारीशक्ति के सशक्तीकरण का स्वरूप है।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी है जो महिला सशक्तीकरण के लिए कृत-संकल्पित है, तो दूसरी तरफ आप-दा पार्टी है जो महिला उत्पीड़न के लिए पहचानी जाती है।

कांग्रेस पार्टी भी इससे अलग नहीं है, मुस्लिम बहनों की स्वतंत्रता के लिए मोदी सरकार ने ट्रिपल तलाक कानून बनाया तो वहीं कांग्रेस की राजीव सरकार ने शाहबानों के साथ अन्याय करते हुए सुप्रीम कोर्ट का नियम ही बदल दिया था। जिस प्रदेश के मुख्यमंत्री निवास में महिला सुरक्षित न हो, तो दिल्ली कैसे सुरक्षित रह सकती है।

आज हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि दिल्ली में महिला मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पूरी दिल्ली सबसे सुरक्षित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *