HindiNationalNewsPolitics

छात्राओं की ऊर्जा और आत्मविश्वास राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य की नींव : मुख्यमंत्री

नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि छात्राओं की ऊर्जा, आत्मविश्वास और संकल्पशक्ति ही राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य की नींव है। वह सोमवार को यहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा आयोजित छात्रा संसद को संबोधित कर रही थीं।

उन्होंने कहा कि यहां पर नई पीढ़ी के सपनों, विचारों और संकल्पों को सुनने का मौका मिला। इस छात्रा संसद के मंच से युवतियों की भागीदारी और नेतृत्व क्षमता को देखकर गर्व महसूस हुआ। छात्रा संसद का आयोजन नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के कन्वेंशन सेंटर में किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस छात्रा संसद में देश के अलग-अलग कोने से छात्राएं आई हुई हैं। मैंने यहां युवाओं से दिल्ली के लिए उनके सुझाव भी मांगे कि वे दिल्ली को किस दृष्टि से देखते हैं और उनकी अपेक्षाएं क्या हैं? इन छात्राओं ने देशहित में काम करने का जो संकल्प लिया है, वह अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण है।

छात्रा संसद का मुख्य उद्देश्य छात्राओं की वैचारिक स्पष्टता बढ़ाना और उन्हें प्रभावी नेतृत्व के लिए प्रेरित करना है। इस संसद में शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन, भारतीय चिंतन में महिला की भूमिका और विकसित भारत 2047 में महिलाओं की सहभागिता जैसे विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। महिलाओं की शिक्षा और सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए इस संसद में देशभर से 250 से अधिक छात्राएं हिस्सा ले रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *