होलिका दहन 13 को, 15 को मनाई जाएगी होली
खूंटी, 12 मार्च । रंगों का त्यौहार होली खूंटी जिले के लगभग सभी गांवों और शहरों में 15 मार्च शनिवार का मनाई जाएगी। होलिका दहन 13 मार्च की रात को होगा। बाबा आम्रश्वर धाम परिसर स्थित दुर्गा मंदिर के पुजारी पंडित सच्चिदानंद शर्मा ने बताया कि पंचागों की गणना के अनुसार 13 मार्च गुरुवार को चतुर्दशी तिथि पूर्वाहन 10.02 मिनट तक है। उसी रात भद्रा की समाप्ति के बाद रात 10.57 के बाद होलिका दहन होगा। शुक्रवार 14 मार्च को पूर्णिमा दिन को 11.12 मिनट तक है। उदया तिथि के अनुसार रंगोत्सव होती 15 मार्च को मनाया जाएगा।
कुंजला गांव की बैठक में शनिवार को होली मनाने का सर्वसम्मत निर्णय लिया गया।
ग्राम अध्यक्ष काशीनाथ महतो और बेदेया पाहन की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक मे निर्णय लिया गया कि 13 मार्च को रात्रि को 11 बजे होलिका दहन किया जायेगा और , 15 मार्च को होली का त्यौहार मनाया जायेगा।
गांवों में काटा जाएगा फाग
खूंटी जिले के ग्रामीण इलाकों में होलिका दहन का प्रचलन नहीं है। गांवों में फाग या फगुवा काटा जाता है। कर्रा प्रखंड के बिकुवादाग निवासी दिलीप शर्मा बताते हैं कि गुरुवार को सभी गांवों में फाग काटा जाएगा। उन्होंने बताया गांव के बाहर एक खेत जिसे फगुवा डांड़ कहा जाता है, वहां सेमल की प्रजाति के पेड़ की डाली को लाकर गाड़ देता हैं और शुभ मुहूर्त में मुर्गे की बलि देने के बाद खेर घास से लिपटी डालियों पाहन आंग लगा देता है और गांव के सभी लोग एक-एक कर सभी डालियों को काटकर गिरा देते हैं। होली के दिन गांव वाले उसी भस्म एक दूसरे को लगाकर होली की शुरूआत करते हैं।