मैं सदैव राज्य और जनता के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा : रघुवर दास
रामगढ़, 04 अप्रैल । रांची से हजारीबाग जाने के क्रम में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास का रामगढ़ जिले में भव्य स्वागत किया गया। रामगढ़ स्थित होटल सैनी में आयोजित इस स्वागत समारोह में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता,पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। जैसे ही रघुवर दास होटल सैनी पहुंचे, पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल माला एवं पारंपरिक तरीकों से उनका जोरदार अभिनंदन किया।
इस अवसर पर रघुवर दास ने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि झारखंड की धरती से उनका विशेष लगाव है और वे सदैव राज्य के विकास एवं जनता के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।
इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि मीडिया धनंजय कुमार पुटूस,जिला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रंजन फ़ौजी, जिला महामंत्री विजय जायसवाल, जिला मंत्री सरदार अनमोल सिंह, लक्ष्मी देवी,वरिष्ठ नेता उमेश प्रसाद, अनु जाति प्रदेश मंत्री विनोद कुमार, रंजीत राम,नगर अध्यक्ष सूर्यवंश श्रीवास्तव, नगर महामंत्री ऋषिकेश सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुरजीत सिंह छाबड़ा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शीतल सिंह, एबीवीपी के प्रदेश नेता गौतम कुमार महतो,युवा मोर्चा जिला महामंत्री रुदल कुमार,संजय कुमार श्रीवास्तव,अजीत गुप्ता,अभिषेक चौधरी, मिथिलेश मण्डल, राबिन गुप्ता, ब्रजेश पाठक,सत्यजीत सिंह,अरविन्द कुमार सिंह,कुणाल दास, अंकित सिंह, राहुल पासवान सहित कई भाजपा कार्यकर्ता स्वागत कार्यक्रम में उपस्थित थे।