HindiNationalNewsPolitics

केंद्रीय जांच एजेंसियों की विपक्ष के नेताओं पर कार्रवाई से किसी को भी अचंभा नहीं : अशोक गहलोत

नई दिल्ली। राजस्थान में कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे प्रताप सिंह खाचरियावास के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा छापेमारी करने पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर और तत्कालीन विधायक ओम प्रकाश हुडला के घर भी राजनीतिक उद्देश्य से ईडी ने छापे मारे थे। उस समय भी ईडी एक्सपोज हुई थी।

पूर्व सीएम गहलोत ने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियों की विपक्ष के नेताओं पर ऐसी कार्रवाई से किसी को भी अचंभा नहीं होता है। कांग्रेस के नेताओं को राजनीतिक लाभ के लिए टारगेट किया जाता है।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास के निवास पर ईडी की रेड की कार्रवाई निंदनीय है। 2020 में राजस्थान में कांग्रेस सरकार गिराने के प्रयास के समय भाजपा का मुखरता से विरोध करने पर खाचरियावास से ईडी ने केवल प्रताड़ित करने के उद्देश्य से 12 अगस्त 2020 को 7-8 घंटे लंबी पूछताछ की थी, क्योंकि वो राजस्थान की भाजपा सरकार के खिलाफ मुखर रहते हैं तो फिर से ईडी ने दस्तक दे दी है। विधानसभा चुनाव से पूर्व हमारे प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर, तत्कालीन विधायक ओम प्रकाश हुडला के घर भी राजनीतिक उद्देश्य से ईडी ने छापे मारे थे, तब भी ईडी एक्सपोज हुई थी।

उन्होंने आगे लिखा, अब केंद्रीय जांच एजेंसियों की विपक्ष के नेताओं पर ऐसी कार्रवाई से किसी को भी अचंभा नहीं होता है। इन एजेंसियों का पूरा राजनीतिक दुरुपयोग किया जा रहा है और आम जनता के बीच भी यह साफ होता जा रहा है कि कांग्रेस के नेताओं को राजनीतिक लाभ के लिए टारगेट किया जाता है।

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी प्रताप सिंह खाचरियावास पर ईडी के एक्शन को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास जी के निवास पर की गई ईडी की कार्रवाई सरकार की प्राथमिकताओं पर सवाल उठाती है। जिस प्रकार से विपक्ष के नेताओं के खिलाफ एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है, वह साफ संकेत है कि राजनीतिक प्रतिशोध लिया जा रहा है। हमारा लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास है और संविधान के मूल्यों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। जनता के हक और आवाज को बुलंद करने के लिए कांग्रेस मजबूती से खड़ी रहेगी।

बता दें कि ईडी ने मंगलवार को जयपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के आवास पर छापेमारी की। यह कार्रवाई प्रदेश के चर्चित 2,850 करोड़ रुपए के पीएसीएल घोटाले से जुड़ी बताई जा रही है। कांग्रेस नेता प्रताप सिंह पर आरोप है कि घोटाले की कुछ राशि उनके पास भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *