HindiJharkhand NewsNewsPolitics

झामुमो के कैंप कार्यालय पहुंचे हेमंत, हुआ स्वागत

रांची, 16 अप्रैल । झारखंड मुक्ति मोर्चा झामुमो के नवनिर्वाचित केंद्रीय अध्यक्ष हेमंत सोरेन बुधवार को पार्टी के हरमू स्थित कैंप कार्यालय पहुंचे। यहां उनका स्वागत पार्टी के महासचिव सुप्रियो भटटाचार्य और विनोद कुमार पांडेय ने बुके देकर किया।

मौके पर उन्होंने कार्यालय का निरीक्षण किया और पार्टी के अन्य सदस्यों से मशविरा किया। मौके पर पार्टी महासचिव सुप्रियो भटटाचार्य ने बताया कि पूरी पार्टी युवा अध्यक्ष के रूप में हेमंत सोरेन को पाकर गौरान्वित है।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय अध्यक्ष हेमंत साेरेन आने वाले दिनों में पार्टी के कार्यों का निर्धारण करेंगे और नई उर्जा से पार्टी को मजबूती देंगे। उन्होंने बताया कि अगले दो-तीन माह में बरियातू स्थित पार्टी का केंद्रीय कार्यालय भी बनकर तैयार हो जाएगा। इस नए कार्यालय का उदघाटन पार्टी के संस्था पक संरक्षक शिबू सोरेन करेंगे। पार्टी का यह कार्यालय लगभग बनकर तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *