HindiJharkhand NewsNewsPolitics

किताबें हमारे जीवन में संस्कार भरती है : अर्जुन मुंडा

रामगढ़, 21 अप्रैल । किताबें हमारे जीवन में संस्कार भरती है। यह बातें सोमवार को रामगढ़ के राधा गोविंद यूनिवर्सिटी में पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कही। उन्होंने डॉ संजय प्रसाद सिंह की ओर से लिखी गई संस्कृति – संस्कार के सुपथ नामक पुस्तक का विमोचन किया। पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने राधा गोविंद विश्वविद्यालय की ओर आयोजित भव्य पुस्तक विमोचन समारोह में उपस्थित सभी को हार्दिक बधाई दी। पुस्तक के कुछ पन्नों को निहारने के बाद उन्होंने इसे ज्ञानवर्धक बताया और कहा कि यह हमें एक बार सोचने के लिए प्रेरित करती है। पुस्तक पढ़ने के बाद अक्सर हम शब्दों को भूल जाते हैं लेकिन उनके भाव हमेशा हमारे अंदर रहते हैं।

मौके पर यह लोग थे मौजूद

कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी एन साह ने की। मौके पर पूर्व सांसद प्रो (डॉ) यदुनाथ पाण्डेय, समाजसेवी तिलक राज मंगलम, विश्वविद्यालय की सचिव प्रियंका कुमारी, फूलमती देवी, प्रति कुलपति प्रो (डॉ) रश्मि, कुलसचिव प्रो (डॉ) निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो (डॉ) अशोक कुमार, प्रबंध समिति के सदस्य अजय कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *