HindiJharkhand NewsNews

जमशेदपुर: तालाब में मछलियों की मौत से दहशत

पूर्वी सिंहभूम। पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) परसुडीह थाना क्षेत्र के दक्षिणी घाघीडीह पंचायत स्थित राजा तालाब में बुधवार को मछलियों की अचानक मौत से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है। बताया जा रहा है कि हाल ही में मच्छरों की रोकथाम के लिए तालाब में केमिकल का छिड़काव किया गया था। छिड़काव के तुरंत बाद ही मछलियों की मौत का सिलसिला शुरू हो गया, जो विगत दो दिनों से जारी है। इससे क्षेत्र में पर्यावरण और स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ गई है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि कर्मियों ने निर्धारित मात्रा से अधिक रसायन का प्रयोग किया, जिससे तालाब का पानी विषैला हो गया। सुबह तालाब की सतह पर सैकड़ों मरी हुई मछलियां तैरती दिखीं। बच्चे तालाब में उतरकर मछलियां निकालते रहे, जबकि महिलाएं और बुजुर्ग उसी पानी में स्नान करते देखे गए, जिससे संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है।

यह पहली घटना नहीं है। पूर्व में भी ऐसी घटना हुई थी और एसडीओ पारुल सिंह की ओर से मामले की जांच कराई गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *