जातिगत जनगणना को मिली मंजूरी, भाजपा ने फैसले को बताया ऐतिहासिक
नई दिल्ली, 30 अप्रैल । केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को जातिगत जनगणना को मंजूरी दे दी। केंद्र सरकार के इस फैसले का भारतीय जनता पार्टी ने स्वागत करते हुए इसे ऐतिहासिक बताया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स पोस्ट में कहा कि केंद्रीय कैबिनेट ने जातिगत जनगणना को भी सम्मिलित कराने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। ये निर्णय आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक स्तर पर पिछड़ी हुई जातियों को मुख्यधारा में लाने तथा लंबे समय से अपने हक और अधिकार से अछूते लोगों को उनका सम्मान वापस लौटाने की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।
नड्डा ने कहा कि
कांग्रेस ने लंबे समय तक जातियों के बीच वैमनस्यता बढ़ाने तथा उन्हें वोटबैंक का साधन बनाकर अपने राजनीतिक स्वार्थ को सिद्ध किया है। सरकार में रहते हुए कांग्रेस ने सदैव जाति जनगणना का विरोध किया, जिसका प्रमाण है कि स्वतंत्रता के बाद देश में आजतक जातिगत जनगणना नहीं हुई है।
मोदी सरकार का ये अभूतपूर्व निर्णय सामाजिक समरसता के विस्तार के साथ ही हर वर्ग के उत्थान एवं पिछड़े तबके के सम्मान को बढ़ाने में मील का पत्थर बनेगा। सर्व समाज के कल्याण को लेकर इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार जताया।