मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से की मुलाकात
रांची, 06 मई । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। इस दौरान गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं। मल्लिकार्जुन खड़गे-हेमंत सोरेन के बीच देश और राज्य के वर्तमान परिदृश्य में विभिन्न विषयों एवं पहलुओं पर चर्चा हुई।
इससे पहले खड़गे ने पुराना विधानसभा मैदान में आयोजित संविधान बचाओ रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। मौके पर संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे।