HindiJharkhand NewsNewsPolitics

साहस शौर्य और पराक्रम की अद्भुत मिसाल है ऑपरेशन सिंदूर : कांग्रेस

रांची, 7 मई (हि.स.)। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई साहस शौर्य और पराक्रम की अद्भुत मिसाल है।

भारतीय सेना के जांबाजों को बधाई देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने बुधवार को कहा कि देश की 140 करोड़ जनता को सेना पर गर्व है।

उन्होंने कहा कि भारत के 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या के बदले में और भारत की एकता अखंडता को छिन्न-भिन्न करने का मंसूबा पालने वाले पाक समर्थित आतंकवादी संगठनों को भारतीय सेना की ओर से करारा जवाब दिया गया है। यह उन मृतकों को सच्ची श्रद्धांजलि है जिन्होंने आतंकवादी गतिविधियों के कारण अपनी जान गवांई है।

कमलेश ने कहा कि देश के नागरिकों का जो अटूट विश्वास सेना पर है उसे वीर सैनिकों ने अपनी इस कार्रवाई से कायम रखा है। पूरा देश इस मौके पर एकजूटता के साथ सेना के साथ खड़ा है। आने वाले समय के लिए आतंकवादियों के पनाहगारों के लिए यह एक चेतावनी के समान है कि अगर आवश्यकता पड़ी तो भारतीय सेना इससे भी बड़ी कार्रवाई कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *