अब अमेरिका में हवाई यात्रा के लिए रियल-आईडी अनिवार्य, सुरक्षा जांच में हो सकती है देरी
सैन फ्रांसिस्को, 07 मई । अमेरिका में घरेलू हवाई यात्राओं के लिए अब रियल-आईडी आवश्यक हो गयी है। बुधवार से लागू हुई इस नई नीति के तहत यात्रियों को हवाई अड्डों पर सुरक्षा जांच के दौरान रियल-आईडी प्रस्तुत करना अनिवार्य कर दिया गया है। यह नियम करीब 20 वर्षों की देरी के बाद आखिरकार प्रभाव में आया है।
हालांकि पहले दिन अधिकांश हवाई अड्डों पर सुरक्षा जांच की पंक्तियों में ज्यादा भीड़ नहीं देखी गई। न्यूयॉर्क के लागार्डिया एयरपोर्ट पर टीएसए प्रीचेक प्वाइंट पर कोई प्रतीक्षा नहीं रही, जबकि सामान्य पंक्तियों में 2 से 11 मिनट की देरी दर्ज की गई। फीनिक्स स्काई हार्बर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यह देरी 5 से 16 मिनट तक रही। नैशविल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुबह के समय 20 मिनट से कम की प्रतीक्षा समय दर्ज की गई।
नैशविल एयरपोर्ट ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “गृह सुरक्षा विभाग की रियल-आईडी नीति अब प्रभाव में है और हम यह साझा करते हुए प्रसन्न हैं कि टीएसए लाइनें सुचारू रूप से आगे बढ़ रही हैं। आप भी इस प्रक्रिया को आसान बना सकते हैं यदि आपके पास रियल-आईडी है, तो उसे साथ लाना न भूलें।”
नियम लागू होने से एक दिन पहले ही देशभर में सरकारी कार्यालयों में लोगों की लंबी कतारें देखी गईं। शिकागो में ‘रियल-आईडी सुपर सेंटर’ की स्थापना की गई, जहां लोग बिना अपॉइंटमेंट के भी आवेदन कर सके। वहीं कैलिफोर्निया और अन्य राज्यों में अधिक समय तक कार्यालय खुले रखे गए ताकि अंतिम समय में आने वाले आवेदकों को सुविधा मिल सके।
रियल-आईडी कानून, 2005 में अमेरिकी कांग्रेस द्वारा पारित किया गया था, जिसे 9/11 हमलों के बाद सुरक्षा उपायों के तौर पर लाया गया था। अब यह हर यात्री के लिए आवश्यक है कि वह या तो रियल-आईडी प्रस्तुत करे या फिर अतिरिक्त सुरक्षा जांच के लिए तैयार रहे।
बताया गया कि फिलहाल यह नियम सिर्फ घरेलू उड़ानों पर लागू है, लेकिन भविष्य में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों और अन्य सरकारी पहचान की प्रक्रियाओं में भी इसका उपयोग अनिवार्य हो सकता है।