एसएचजी के उत्पादों को उतारा जाएगा बाज़ार में : मंत्री
हजारीबाग, 8 मई । नगर विकास सह पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि एसएचजी की ओर से तैयार किए जा रहे उत्पादों को एकीकृत ब्रांड नाम के तहत बाज़ार में उतारा जाएगा, ताकि उनकी संगठित और प्रभावी मार्केटिंग की जा सके।
मंत्री सुदिव्य कुमार गुरुवार को नगर भवन, हज़ारीबाग में आयोजित राज्य स्तरीय शहरी महिला स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की परिचर्चा में झारखंड के सभी ज़िलों से आई समूह की महिलाओं से बातचीत कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने एसएचजी से जुडी महिलाओं के कार्यों की सराहना की।
ऑनलाइन और ऑफलाइन हो मार्केट प्लेस की व्यवस्था
मंत्री ने कहा कि एसएचजी से जुडी महिलाओं को समय-समय पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे वे और अधिक पेशेवर बन सकेंगी और अपने उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार कर सकेंगी। उन्होंने कहा राज्य सरकार की योजना है कि एसएचजी उत्पादों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केटप्लेस की व्यवस्था की जाए, ताकि उनके सामानों की बिक्री बढ़े और उनकी आमदनी में इजाफा हो सके।
राज्य स्तरीय मेगा कार्यक्रम का होगा आयोजन
मंत्री ने कहा कि जल्द ही एक राज्य स्तरीय मेगा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी ज़िलों के एसएचजी समूहों को एक मंच पर लाकर स्टॉल्स के माध्यम से उनके उत्पादों के प्रदर्शन और बिक्री का अवसर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो समूह मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े हैं, उन्हें विशेष तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताकि, वे अपनी उत्पादन क्षमता और गुणवत्ता को और बेहतर बना सकें।
क्रेडिट लिंकेज की समस्यात होगी दूर
मंत्री ने कहा कि बैंकों के साथ समन्वय स्थापित कर क्रेडिट लिंकेज में आ रही चुनौतियों को दूर किया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि अधिक से अधिक समूह इस योजना से लाभान्वित हों। सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले समय में शहरी स्वयं सहायता समूहों की संख्या को दोगुना किया जाए। इसके लिए जल्द ही जरूरी कार्ययोजनाएं तैयार कर क्रियान्वयन शुरू किया जाएगा।
सुदिव्य ने कहा कि यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रभावशाली पहल साबित हुआ। इसने झारखंड की मेहनती महिलाओं को एक सशक्त मंच दिया।