HindiJharkhand NewsNewsPolitics

पद पर रहते हुए किसी मुद्दे पर मुखर हो बोलते थे डॉ करमा : मंत्री

रांची, 14 मई । धर्मेस उरांव मेमोरियल फाउंडेशन की ओर से डॉ रामदयाल मुंडा जनजातीय कल्याण शोध संस्थान में शिक्षाविद सह प्रख्यात मानवशास्त्री प्रो डॉ करमा उरांव की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में कृषि , पशुपालन और सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया।

मौके पर मंत्री ने कहा कि स्वर्गीय करमा उरांव ने कहा था आप लोग झारखंड के भविष्य हैं। उन्होंने बड़े ही स्नेह पूर्वक अपने आवास पर मुझे आने को कहा था। मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि समाज में उनका बड़ा योगदान था। कम संसाधन में अपने मुकाम को कैसे हासिल किया जा सकता है इसके वे उदाहरण थे। प्रोफेसर होने के बावजूद सामाजिक मुद्दों पर स्वर्गीय उरांव हमेशा मुखर रहे। बहुत कम लोग पद पर रहते हुए बोलने की हिम्मत जुटा पाते हैं पर वे निजी स्वार्थ के लिए नहीं बल्कि समाज के लिए हमेशा बोलते और लड़ते रहे।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने उनके बाल काल से लेकर उनके संघर्ष को मंच से साझा किया। बंधु तिर्की ने कहा कि स्वर्गीय करमा उरांव ने जमीन से जुड़ कर काम किया। उन्होंने समाज को हमेशा आगे रखा और परिवार को पीछे रखा। डॉ करमा समाज के लोगों और खास कर युवाओं को सीख लेने की जरूरत है।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रो हरि उरांव , अभय मिंज , प्रो महादेव टोप्पो , रेंजी डुंगडुंग , प्रो रविंद्र भगत , शांति उरांव सहित समाज के कई बुद्धिजीवी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *