HindiNationalNewsSports

इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ‘ए’ टीम का ऐलान, यशस्वी और ऋतुराज शामिल, अभिमन्यु ईश्वरन होंगे कप्तान

नई दिल्ली, 16 मई । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार (16 मई) को इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए’ टीम की घोषणा कर दी है। इस 18 सदस्यीय मजबूत स्क्वॉड में यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे बड़े नाम शामिल हैं। टीम की कमान अनुभवी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी गई है, जबकि ध्रुव जुरैल को उप-कप्तान और विकेटकीपर की भूमिका सौंपी गई है।

साई सुदर्शन और शुभमन गिल दूसरे मैच से जुड़ेंगेः इंग्लैंड दौरे पर इंडिया ‘ए’ टीम को दूसरे मुकाबले से पहले साई सुदर्शन और शुभमन गिल जैसे सितारों का साथ भी मिलेगा। हालांकि, अगर गुजरात टाइटंस फाइनल तक पहुंचती है, तो इन दोनों खिलाड़ियों को रेड बॉल क्रिकेट में ढलने का बहुत कम समय मिलेगा क्योंकि दूसरा मुकाबला 6 जून से शुरू होना है। पहला मुकाबला 30 मई को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेला जाएगा।

सरफराज की वापसी, शार्दुल ठाकुर को मिला इनामः लंबे समय तक चोट से जूझने के बाद सरफराज खान को टीम में चुना गया है। वहीं हालिया घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले शार्दुल ठाकुर को भी टीम में जगह दी गई है। उनके अलावा करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, तुषार देशपांडे, तनुष कोटियन और आकाश दीप जैसे खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा हैं।

तेज गेंदबाजी यूनिट मजबूत, किशन होंगे दूसरे विकेटकीपरः इंडिया ‘ए’ टीम की तेज गेंदबाजी यूनिट में खलील अहमद, अंशुल कम्बोज, हर्षित राणा, मुकेश कुमार और आकाश दीप जैसे गेंदबाज शामिल हैं। स्पिन विभाग में मानव सुथार, हर्ष दुबे और तनुष कोटियन को मौका मिला है। रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले हर्ष दुबे को इसका इनाम मिला है।

विकेटकीपर के रूप में ध्रुव जुरैल के साथ ईशान किशन को बैकअप विकेटकीपर के रूप में चुना गया है।

इंडिया ‘ ए’ टीम इस प्रकार है: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरैल (उपकप्तान और विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कम्बोज, खलील अहमद, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *