एनआईए ने पंजाब में बबर खालसा आतंकी समूह से जुड़े 15 स्थानों पर की छापेमारी
नई दिल्ली, 16 मई । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को पंजाब के गुरदासपुर जिले में दिसंबर में हुए पुलिस थाने पर ग्रेनेड हमले के संबंध में बबर खालसा आतंकी समूह से जुड़ेे 15 स्थानों पर छापेमारी की। ये छापेमारी गुरदासपुर, बटाला, अमृतसर और कपूरथला में की गई। इस दौरान कई आपत्तिजनक सामग्री, मोबाइल और दस्तावेज़ जब्त किए गए।
इन छापेमारी का लक्ष्य अमेरिका में स्थित बबर खालसा इंटरनेश्नल (बीकेआई) ऑपरेटर और गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासियन से जुड़े संदिग्धों को पकड़ना था। हैप्पी के सहयोगियों में शमशेर सिंह शेरा उर्फ हनी भी शामिल है। पाकिस्तान में स्थित बीकेआई आतंकवादी हारविंदर सिंह उर्फ रिंदा को हाल ही में कई ग्रेनेड हमलों का मुख्य आरोपित माना गया है।
गुरदासपुर जिले के पुलिस स्टेशन घनी के बंगर पर हाथ से ग्रेनेड हमले के मामले में एनआईए की जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपितों ने हैप्पी के निर्देश पर कार्य किया। बीकेआई के ऑपरेटिव विभिन्न देशों में सक्रिय हैं और भारत में सहयोगियों को भर्ती करने, धन, हथियार और विस्फोटक प्रदान करने की साजिश में लिप्त हैं।
एनआईए इस मामले में आगे की जांच जारी रखे हुए है। यह मामला मंत्रालय के निर्देश पर दर्ज किया गया है।