HindiHealthJharkhand NewsNewsPoliticsReligious

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया

रांची:- संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वधान में हमेशा की भांति इस बार भी रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार 18 मई को प्रातः 10:00 बजे से 2:00 बजे तक संत निरंकारी सत्संग भवन बुध विहार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्र मंत्री सुबोध कांत सहाय ने शिविर का उद्घाटन किया और कहां की उन्हें पिछले कई वर्षों का अनुभव है निरंकारी मिशन का नाम रक्तदान करने में अग्रिम संस्था के नाम से जाना जाता है जिसमें 75 निरंकारी भक्तों का रजिस्ट्रेशन हुआ जिसमें 50 यूनिट ही रक्त एकत्रित किया गया बाकी रक्तदाताओं का समय क्या भाव के कारण रक्त नहीं लिया जा सका 50 यूनिट रक्त सदर हॉस्पिटल को रक्तदान किया।

जैसा की ज्ञात हो युग प्रवर्तक बाबा गुरबचन सिंह जी सदैव ही समाज कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत रहे। और उनके उपदेशों को मानते हुए 1986 से लगातार रक्तदान कैंप का सिलसिला जारी है। पटना से पधारे जोनल इंचार्ज नवल किशोर सिंह सतगुरु के संदेश के सांझा करते हुए कहा की निरंकारी बाबा हरदेव सिह ने कहा था कि इंसानी रक्त मानव की नाड़ियों में बहना चाहिए ना कि नालियों में। उनके उपदेश के चलते संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा हर वर्ष समय-समय पर रक्तदान कैंपों आयोजित किए जाते है। सदर अस्पताल के ब्लड बैंक रक्तदान की सहारना करते हुए कहा कि संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन रक्तदान देने वाली विश्व स्तर की अपनी किस्म की अग्रणी संस्था है। जो इंसानों को मजहबों, जाति, रंगो, पहरावों, से ऊपर उठ कर हर एक में परमात्मा के स्वरूप को पहचाने का आह्वान देती है।

संत निरंकारी मिशनपूरे विश्व में इस आयोजन को सफलतापूर्वक अंजाम दे रहा।

मौके पर गया के जोनल इंचार्ज राकेश कुमार सिंह भी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *