HindiJharkhand NewsNews

डिमना लेक में डूबे छात्र प्रतीक रजक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी

पूर्वी सिंहभूम। पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित बोड़ाम थाना क्षेत्र डिमना लेक में सोमवार की देर शाम नहाने के दौरान डूबे दो छात्रों में से एक, मानगो निवासी 15 वर्षीय प्रतीक रजक का शव मंगलवार की सुबह लगभग पौने 11 बजे बरामद किया।

प्रतीक का शव सोनारी दोमुहानी से आए गोताखोरों की टीम ने झील के घाट से करीब 60 फीट दूर और 25 फीट गहराई से निकाला। शव मिलते ही मौके पर मौजूद प्रतीक के परिजन रोने-बिलखने लगे।

प्रतीक के पिता जयंत रजक आदिवासी प्लस टू हाई स्कूल, बांगुड़दा में शिक्षक हैं। और मूल रूप से पटमदा के कमलपुर थाना क्षेत्र के बांगुड़दा गांव निवासी हैं। उनका पूरा परिवार पिछले कई वर्षों से डिमना में निवास कर रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पटमदा डीएसपी वचन देव कुजूर, बोड़ाम थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार, पुअनि शिवशंकर भगत, सअनि सुरेश प्रसाद वर्मा, चौकीदार चंदन कुमार सिंह एवं सशस्त्र बल के जवान पहुंचे और स्थिति पर नजर बनाए रखी।

घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्र हो गए थे और अब भी नितिन के शव का इंतजार कर रहे हैं, जो अब तक नहीं मिल सका है।

बताया जा रहा है कि प्रतीक और नितिन अपने दोस्तों अबीर, विशाल, रोहन और निशांत के साथ सोमवार रात डिमना लेक के कुटिममाली के हांसाडूंगरी (टापू) घाट पर नहाने पहुंचे थे। नहाते समय पानी की गहराई और तेज बहाव का अंदाजा न लग पाने के कारण दोनों छात्र डूब गए।

गोताखोरों की टीम नितिन की तलाश में लगातार लगी हुई है। प्रशासन की निगरानी में तलाशी अभियान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *