आतंकवादी पन्नू बिहार में खालिस्तानी नेटवर्क बना रहा, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
पटना। देश में खालिस्तानी नेटवर्क को फिर से सक्रिय करने की नापाक साजिश रची जा रही है। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई कनाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत पन्नू व अन्य खालिस्तानी आतंकियों के जरिए देश में अपने नेटवर्क को सक्रिय करने की साजिश रच रहा है.
नेपाल में आधा दर्जन खाते करोड़ों रुपए की फंडिंग नाभा जेल ब्रेक कांड के बाद से वह फरार हो गया था और नेपाल में छिप कर रह रहा था। आईबी, रॉ सहित कई एजेंसियों ने उससे पूछताछ की है। पूछताछ में जानकारी मिली कि वह नेपाल में घूम-घूमकर कपड़ा बेचता था, ताकि उस पर किसी को शक न हो। इस कड़ी में लोगों को जोड़कर संगठन को मजबूत भी कर रहा था। नेपाल में उसके आधा दर्जन से अधिक बैंक अकाउंट थे। अकाउंट में करोड़ों की फंडिंग हुई है। एनआईए अकाउंट में कितने रुपए की फंडिंग हुई है, इसको खंगाल रही है। मोतिहारी पुलिस व एनआईए की संयुक्त कार्रवाई में कश्मीर सिंह 11 मई को पकड़ा गया था। नाभा जेल ब्रेक कांड से लेकर आतंकी गतिविधियों में अपनी संलिप्तता का खुलासा किया था। पूछताछ के बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर एनआईए की टीम दिल्ली लेकर चली गई थी।