HindiInternationalNewsSlider

कब्र से अचानक गायब हो गई थी सिंगर की मूर्ति, अब 37 सालों बाद वापस मिली

वाशिंगटन। अमेरिकी सिंगर और कवि जिम मॉरीसन की लंबे समय से गायब हुई मूर्ति अब सालों बाद वापस मिली है। यह मूर्ति साल 1988 में गायब हो गई थी, जिससे दिवंगत सिगंर के फैन काफी दुखी थे। सालों बाद मूर्ति के वापस मिलने से मॉरीसन के प्रशंसकों में अब खुशी है।

जिम मॉरीसन की र्मूति आज से 37 साल पहले उनकी कब्र से अचानक गायब हो गई थी। वहीं अब पेरिस पुलिस ने इस मूर्ति को बरामद कर लिया है। इसको लेकर पुलिस ने इंस्टाग्रम पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी शेयर की है। पोस्ट में बताया गया कि साल 1988 में पेरे-लाचाइज कब्रिस्तान से अचानक चुराई गई मूर्ति पेरिस के गवर्मेंट प्रोसिक्यूटर ऑफिस के मामले से जुड़ी खोजबीन के दौरान मिली। मूर्ति के वापस मिलने से आर्ट इंडस्ट्री और प्रतिष्ठित डोर्स फ्रंटमैन के प्रशंसक काफी उत्साहित हैं।

बता दें कि सिंगर जिम मॉरिसन साल 1971 में केवल 27 साल की उम्र में पेरिस के एक बाथटब में मृत मिले थे. बताया जाता है कि उनकी मौत हृदय गति रुकने के कारण हुई थी. उनके शव का परीक्षण नहीं किया गया क्योंकि कानून के अनुसार ऐसा करना जरूरी नहीं थी. मॉरीसन को पेरिस के कब्रिस्तान पेरे-लाचाइज में दफना दिया गया था. वहीं पर ही एक क्रोएशियाई आर्टिस्ट म्लाडेन मिकुलिन ने सिंगर की मूर्ति बनाई थी।
जिसे मॉरिसन के निधन के 10वीं वर्षगांठ यानी साल 1981 में उनकी कब्र पर रखा गया था। इस मूर्ति को कुल 300 पाउंड में बनाया गया था. सिंगर के फैन इसे तीर्थस्थल के रूप में पूजने लगे थे। वे दूर-दूर से उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी कब्र और मूर्ति के पास आते थे।

बता दें कि जिम मॉरीसन ने बेहद छोटी से उम्र में बड़ी सफलता हासिल की थी. सिंगिंग की दुनिया में कम उम्र में ही उनका जादू चलने लगा था, लोग उनके म्यूजिक को दीवानों की तरह सुनते थे. साल 1965 में सिंगर ने रे मंजरेक के साथ लॉस एंजिलस में डोर्स की स्थापना की. लाइट माई फायर, दी एंड, ब्रेक ऑन थ्रू और डोर्स उनके सबसे फेमस गानों में से एक हैं. मूर्ति को लेकर फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि इसे अब वापस कब्र में रखा जाएगा या नहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *