सिलीगुड़ी: हाथी के हमले में व्यक्ति की मौत
सिलीगुड़ी। नक्सलबाड़ी के कलाबाड़ी इलाके में हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का नाम पोश बहादुर छेत्री है। वह नक्सलबाड़ी के मिरजंगला का निवासी थे।प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात दो हाथी कलाबाड़ी जंगल से निकल कर रिहायशी इलाके में घुस आये।
इस दौरान घर के बाहर बैठे पोश बहादुर छेत्री पर हमला कर दिया। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही नक्सलबाड़ी, पानीघाटा चौकी की पुलिस और वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे। घटना के कारण इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।
बाद में पुलिस ने शव को बरामद कर नक्सलबाड़ी अस्पताल भेज दिया। शनिवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा गया है। इस संबंध में पानीघाटा वन विभाग के रेंजर समीरन राज ने बताया कि हाथी के हमले में एक व्तक्ति की मौत हुई है। मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता दिया जायेगा। इसके साथ इलाके फेंसिंग और लाइट की व्यवस्था की जाएगी। वहीं, वन विभाग की गश्त भी बढ़ाई जाएगी।