HindiNationalNewsPolitics

मार्च 2026 से पहले पूरा देश नक्सल मुक्त हो जाएगा: अमित शाह

मुंबई, 26 मई । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को नांदेड़ में कहा कि 31 मार्च 2026 से पहले इस देश की धरती से नक्सलवाद का खात्मा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए भारत ने दुनिया के सामने अपनी क्षमता और ताकत साबित कर दी है। मोदी सरकार ने न सिर्फ पाकिस्तान को, बल्कि दुनिया को भी साफ चेतावनी दे दी है कि भारत की तरफ गलत नजर से देखने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

अमित शाह ने कहा कि 22 अप्रैल को जब पहलगाम में पाकिस्तान प्रशिक्षित आतंकवादियों ने अपने निर्दोष पर्यटकों की कायरतापूर्वक हत्या की थी, तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकवादियों को कुचलने की चेतावनी दी थी। पाकिस्तान भूल गया है कि 10 साल पहले की कांग्रेस सरकार खत्म हो चुकी है और अब वहां मोदी सरकार है। पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान में घुसकर ऑपरेशन सिंदूर में सैकड़ों पाकिस्तानी आतंकवादियों को मारकर न केवल पाकिस्तान को बल्कि पूरी दुनिया को संदेश दिया गया है। भारतीय सेना ने 7 मई को 22 मिनट में नौ आतंकवादी शिविरों को नष्ट कर यह संदेश दिया कि यदि सीमा पर भारत के लोगों पर हमला किया गया तो “गोली का जवाब गोली से दिया जाएगा।” 8 मई को पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल हमले किए, लेकिन उसके सक्षम सुरक्षा बलों ने उन्हें हवा में ही रोक दिया और एक भी मिसाइल या ड्रोन को भारतीय भूमि में प्रवेश नहीं करने दिया। 9 तारीख को हमारी सेना ने पाकिस्तान की वायु रक्षा प्रणालियों और हवाई ठिकानों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया और दुनिया को एहसास दिलाया कि हमारी माताओं और बहनों के माथे का ‘सिंदूर’ सस्ता नहीं है। मोदी सरकार ने साबित कर दिया है कि यह नया भारत है और कोई भी विकसित और मजबूत भारत की ओर आंख उठाकर देखने की हिम्मत नहीं कर सकता। मोदी ने चेतावनी दी है कि खून और पानी साथ-साथ नहीं बहेंगे तथा व्यापार और आतंकवाद साथ-साथ नहीं चलेंगे। मोदी ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में ऐसी आक्रामकता की गई तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राजस्व मंत्री चन्द्रशेखर बावनकुले, प्रदेश भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र चव्हाण आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *