सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने किया बड़ा फेरबदल, 21 हाई कोर्ट जजों के तबादले की सिफारिश
नई दिल्ली, 27 मई । सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने एक बड़े फेरबदल के तहत विभिन्न हाई कोर्ट के 21 जजों के ट्रांसफर की अनुशंसा की है। कॉलेजियम ने पांच हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त करने की भी सिफारिश की है।
कॉलेजियम ने तेलंगाना हाई कोर्ट के जज जस्टिस सुजॉय पॉल को कलकत्ता हाई कोर्ट, कर्नाटक हाई कोर्ट के जज जस्टिस वी कामेश्वर राव को दिल्ली हाई कोर्ट, गौहाटी हाई कोर्ट के जज जस्टिस लानुसुंगकुम जमीर को कलकत्ता हाई कोर्ट, गौहाटी हाई कोर्ट के जज जस्टिस मानस रंजन पाठक को उड़ीसा हाई कोर्ट, बांबे हाई कोर्ट के जज जस्टिस नितिन वासुदे सांब्रे को दिल्ली हाई कोर्ट, इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज जस्टिस अश्वनी कुमार मिश्रा को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट, गौहाटी हाई कोर्ट के जज जस्टिस सुमन श्याम को बांबे हाई कोर्ट, पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के जज जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा को राजस्थान हाई कोर्ट, इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज जस्टिस विवेक चौधरी को दिल्ली हाई कोर्ट ट्रांसफर करने की अनुशंसा की गई है।
इसी तरह केरल हाई कोर्ट के जज जस्टिस दिनेश कुमार सिंह को कर्नाटक हाई कोर्ट, मद्रास हाई कोर्ट के जज जस्टिस विवेक कुमार सिंह को मध्यप्रदेश हाई कोर्ट, मद्रास हाई कोर्ट के जज जस्टिस बट्टु देवानंद को आंध्रप्रदेश हाई कोर्ट, इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज जस्टिस ओमप्रकाश शुक्ला को दिल्ली हाई कोर्ट, राजस्थान हाई कोर्ट के जज जस्टिस श्री चंद्रशेखर को बांबे हाई कोर्ट, पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के जज जस्टिस सुधीर सिंह को पटना हाई कोर्ट, पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के जज जस्टिस अनिल क्षेत्रपाल को दिल्ली हाई कोर्ट, राजस्थान हाई कोर्ट के जज जस्टिस अरुण कुमार मोंगा को दिल्ली हाई कोर्ट , इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज जस्टिस जयंत बनर्जी को कर्नाटक हाई कोर्ट, कर्नाटक हाई कोर्ट के जज जस्टिस सी सुमालता को तेलंगाना हाई कोर्ट, कर्नाटक हाई कोट की जज जस्टिस ललिता कन्नेगंती को तेलंगाना हाई कोर्ट और पटना हाई कोर्ट के जज जस्टिस अन्नीरेड्डी अभिषेक रेड्डी को तेलंगाना हाई कोर्ट में जज के रुप में ट्रांसफर करने की अनुशंसा की गई है।
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के जज जस्टिस संजीव सचदेवा को मध्यप्रदेश हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस, दिल्ली हाई कोर्ट के जज जस्टिस विभू बाखरु को कर्नाटक हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस, पटना हाई कोर्ट के जज जस्टिस आशुतोष कुमार को गौहाटी हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस, पटना हाई कोर्ट के जज जस्टिस विपुलस मनुभाई पंचोली को पटना हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस और हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के जज जस्टिस तरलोक सिंह चौहान को झारखंड हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त करने की अनुशंसा की है।