HindiNationalNews

बीएसएफ जवानों को ड्यूटी पर जाने के लिए दी थी खस्ताहाल ट्रेन, मामले में 4 सस्पेंड

नई दिल्ली: बीएसएफ जवानों को गंदी ट्रेन देने के मामले में रेलवे के 4 अधिकारी सस्पेंड हो गए हैं। इस मामले में रेलवे ने प्रारंभिक जांच के बाद लापरवाही बरतने के आरोप में इन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई उस शिकायत के बाद हुई है जिसमें बीएसएफ ने रेलवे पर ‘गंदे और जर्जर’ डिब्बों के साथ ट्रेन भेजने और जवानों की आवाजाही में 72 घंटे की देरी करने का आरोप लगाया था। बीएसएफ ने अगरतला स्टेशन प्रबंधक को एक औपचारिक शिकायत भी भेजी थी। इसमें पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) की ओर से विशेष ट्रेन उपलब्ध कराने में ‘अक्षम्य देरी’ का जिक्र किया गया था।

सीमा सुरक्षा बल (BSF) के लगभग 1200 जवान अमरनाथ यात्रा 2025 की ड्यूटी के लिए गुवाहाटी से कश्मीर जाने वाले थे। इसके लिए रेलवे से एक विशेष ट्रेन की मांग की गई थी। BSF ने AC-2 के दो कोच, AC-3 के दो कोच, 16 स्लीपर कोच और 4 जीएस/एसएलआर (जनरल स्लीपर / एसएसएलआर) कोच की मांग की थी। हालांकि, जो ट्रेन उन्हें उपलब्ध कराई गई, उसकी हालत बेहद खराब थी।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीड‍ियो में दिखाया गया कि ट्रेन की खिड़कियां टूटी हुई थीं। दरवाजे जाम थे। टॉयलेट बहुत गंदे थे। सीटें उखड़ी हुई थीं (जिससे लोहे की रॉड दिख रही थी)। कई डिब्बों में बिजली के कनेक्शन भी नहीं थे। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रेन में कॉकरोच भी घूम रहे थे।

जवानों ने इस तरह की जर्जर ट्रेन में यात्रा करने से इनकार कर दिया। बीएसएफ इस मामले को रेलवे के उच्च अधिकारियों के ध्यान में लाया। बीएसएफ की शिकायत के बाद रेलवे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रेन को बदल दिया। अब नई ट्रेन से BSF के जवान अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के लिए त्रिपुरा के उदयपुर से रवाना हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *