भोगनाडीह की घटना में भाजपा नेताओं के शामिल होने का अंदेशा : मंत्री
दुमका, 30 जून । ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने शहीद स्थली भोगनाडीह में पुलिस व ग्रामीण की झड़प की घटना पर कहा कि पिछले एक सप्ताह से भाजपा के कई नेता संथाल परगना में घूम रहे हैं। ऐसे में किसी तरह की साज़िश से इंकार नहीं किया जा सकता है। मंत्री दुमका एमपी-एमएलए कोर्ट परिसर में मीडिया से बात करते हुए उक्त बातें कही।
उन्होंने बाबूलाल मरांडी की ओर से दी गई प्रतिक्रिया में जिसमें उन्होंने घटना का जिम्मेवार प्रशासन को बताया है। इसपर मंत्री ने कहा कि हूल दिवस हमलोग आस्था के साथ मनाते हैं। लेकिन जिस तरह की बातें सामने आ रही हैं। उससे लगता है लोगों को उकसाने वाली घटना हो सकती है। कांग्रेस नेत्री ने कहा कि ऐसी घटनाओं से किसको फायदा होगा यह सबको पता है।
मंत्री कोर्ट में हुई पेशी
मंत्री दीपिका पांडेय सिंह एमपी-एमएलए विशेष अदालत में सडक जाम के मामले में सोमवार को एमपी-एमएलए विशेष न्यायाधीश सह एसडीजेएम मोहित चौधरी के न्यायालय में पेश हुई। मामला बहस पर है। मामले में सोमवार को बचाव पक्ष की ओर से बहस की गई। मामले की अगली सुनवाई नौ जुलाई को होगी। उल्लेखनीय है कि यह मामला वर्ष 2017 का है। जहां क्षेत्र भ्रमण के दौरान महागामा में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति के घायल होने के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया था। इस मामले में थाना कांड संख्या 72/2017 में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।