HindiNationalNewsPolitics

युवाओं को डिजिटली सशक्त बनाने की ओर बड़ा कदम, सरकार ने डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन के साथ किया एमओयू

नई दिल्ली, 30 जून । भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय ने आज डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन (डीआईसी) के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत माय भारत 2.0 प्लेटफॉर्म का विकास किया जाएगा। यह उन्नत संस्करण न केवल एक तकनीकी पहल है, बल्कि “विकसित भारत 2047” की दिशा में युवा शक्ति को जोड़ने वाला एक राष्ट्रीय अभियान है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री डॉ मनसुख मांडविया और अश्विनी वैष्णव उपस्थित रहे।

डॉ मांडविया ने कहा, “माय भारत 2.0 केवल एक डिजिटल प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि युवाओं को दिशा, उद्देश्य और अवसर प्रदान करने वाला एक एकीकृत तंत्र है। यह सेवा भाव और राष्ट्र निर्माण की भावना से प्रेरित है।” उन्होंने कहा कि यह प्लेटफॉर्म 1.75 करोड़ से अधिक युवाओं को जोड़ चुका है और अब इसका उद्देश्य और अधिक व्यापक बनाना है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि युवा केंद्रित विकास मिशन का उद्देश्य अमृत पीढ़ी को सशक्त बनाकर उन्हें रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा और सेवा कार्यों से जोड़ना है। इसके अलावा, कैपेसिटी बिल्डिंग और वॉलंटियरिंग कार्यक्रमों के लिए संस्थाओं को डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म प्रदान करना; युवाओं को डिजिटल प्रोफाइल, सीखने के अवसर व मेंटर्स से जोड़ना तथा 2047 तक विकसित भारत का सपना साकार करने की दिशा में युवा जनसंख्या को उत्पादक शक्ति में बदलना है।

उन्होंने कहा कि सेवा भाव और कर्तव्य बोध से प्रेरित माय भारत युवाओं को राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनाता है। इस प्लेटफॉर्म को 31 अक्टूबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लॉन्च किया था और अब तक 1.76 करोड़ से अधिक युवा और 1.19 लाख से अधिक संगठन इससे जुड़ चुके हैं।

अश्विनी वैष्णव ने इस पहल को डिजिटल इंडिया के 10 वर्षों की सफलता का प्रतीक बताते हुए कहा, “सेवा भाव भारतीय समाज की ताकत है और माय भारत इस भावना को तकनीक से जोड़ता है।” उन्होंने भारत के सेमीकंडक्टर मिशन, एआई मिशन और ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स में युवाओं की बढ़ती भागीदारी को भी रेखांकित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *