HindiNationalNewsPolitics

मोदी के कहने भर से देश नहीं बनता एआई लीडर : राहुल

नयी दिल्ली, 16 फरवरी : लोकसभा में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एआई को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर रविवार को हमला किया और कहा कि श्री मोदी के कहने भर से देश एआई लीडर नहीं बन जाता है।

श्री गांधी ने आज यहां कहा कि एआई की तकनीकी और डाटा हमारे पास नहीं है। एआई लीडर बनने के लिए तकनीकी और डाटा बुनियादी जरूरत होती है और इसके बिना कोई भी लीडर नहीं बन सकता इसलिए यह समझने की बात है कि श्री मोदी के कहने भर से भारत एआई लीडर नहीं बन सकता है।

श्री गांधी ने कहा,”मोदी जी के बस कह देने भर से भारत एआई लीडर नहीं बन जाएगा। एआई को काम करने के लिए डेटा चाहिए, नयी तकनीक का उत्पादन चाहिए और हमारे पास इनमें से कुछ नहीं है।”

उन्होंने कहा, “विश्व तेज़ी से बदल रहा है-उद्योग बदल रहे हैं, युद्ध और हथियार बदल रहे हैं। एक नयी औद्योगिक क्रांति हमारे दरवाज़े पर खड़ी है और भारत इस मौके को हाथ से जाने नहीं दे सकता।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *