बगरीडीह में आया हाथियों का झुंड, दहशत में ग्रामीण
कोडरमा, 19 मार्च । जिले के डोमचांच प्रखंड क्षेत्र में एक बार फिर से हाथियों के झुंड के आगमन से क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया। हाथियों का झुंड बगरीडीह जंगल में अपना डेरा जमाया हुआ है। इससे आस पास के लोगों में भय बना हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार मरकच्चो थाना और जयनगर थाना क्षेत्र और डोमचांच प्रखंड के नीमाडीह विभिन्न गांवों में उत्पात मचाते हुए डोमचांच प्रखंड के बगरीडीह जंगल में मंगलवार रात प्रवेश कर गया जहां कुछ किसानों का खेत में लगे फसल को भी नष्ट कर दिया। बताया जाता है कि हाथी का झुंड 15 से अधिक है। हाथियों को देख ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।