मणिपुर में तलाशी अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार व सैन्य सामान बरामद
इंफाल। मणिपुर के इंफाल वेस्ट ज़िले के लामसांग थानांतर्गत फायेंग मखा लेइकाई क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान बड़ी मात्रा में हथियार, सैन्य व असैन्य सामग्री बरामद की गई।
पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने 02 इम्प्रोवाइज्ड रॉकेट, 02 इम्प्रोवाइज्ड मोर्टार पॉम्पी, 03 हेलमेट, 08 बीपी प्लेट, 12 मिलिट्री पैंट, 06 मिलिट्री शर्ट, 09 मिलिट्री टी-शर्ट, 11 जोड़ी मिलिट्री जूते, 03 मिलिट्री पी-कैप, 01 जंगल कैप, 02 मिलिट्री स्वेटर, प्रतिबंधित संगठन पीएलए के 05 आधिकारिक पार्टी झंडे, 01 कंबल, 02 स्कार्फ, 03 सिविल जॉगिंग शर्ट, 02 सिविल टी-शर्ट और 01 सिविल पैंट बरामद किए हैं।
सुरक्षा एजेंसियों ने जब्त किए गए सभी सामान को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बरामदगी से यह संकेत मिलता है कि संदिग्ध तत्व इलाके में किसी बड़ी गतिविधि की तैयारी में थे।