HindiInternationalNews

बांग्लादेश में एक दिन में कुल 1,221 डेंगू के मामले आए सामने

ढाका। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि बांग्लादेश में एक दिन में कुल 1,221 डेंगू बुखार के मामले सामने आए हैं। जो इस साल में एक दिन में आने वाले सबसे ज्‍यादा मामले हैं।

बता दें कि यह संख्या रविवार को पिछले 24 घंटों में दर्ज की गई। इसी अवधि के दौरान डेंगू बुखार के चलते आठ लोगों की मौत हो गई, जिससे इस साल अब तक मरने वालों की संख्या 158 हो गई है।

मंत्रालय ने कहा कि ताजा संक्रमण के मामलों से बांग्लादेश में डेंगू के मामलों की संख्या बढ़कर 29,786 हो गई है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, डेंगू के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए बांग्लादेश के स्वास्थ्य अधिकारियों ने मच्छरों के प्रजनन को रोकने और लार्वा रोधी अभियान चलाने के उपायों को मजबूत किया है।

मानसून अवधि के दौरान जून से लेकर सितंबर तक बांग्लादेश में डेंगू बुखार का प्रकोप रहता है। बांग्लादेश को डेंगू के लिहाज से उच्च जोखिम वाला देश माना जाता है।

डेंगू एक वायरल बीमारी है जो संक्रमित मच्छर के काटने से फैलती है। डेंगू के शुरुआती लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द और त्वचा पर दाने दिखाई देते हैं। यह लक्षण आमतौर पर संक्रमण के 3 से 14 दिन बाद मरीज को नजर आते हैं, और सामान्यत यह एक सप्ताह से कम समय तक रहते हैं।

डेंगू संक्रमित एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से फैलता है। ये मच्छर घर या बाहर कहीं भी दिन या रात के समय काटते हैं।

डेंगू से बचाव के लिए जरूरी है कि मच्छरों को घरों में न पनपने दें। शरीर को पूरी तरह से ढक कर रखें। इसके साथ ही मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें।

–आईएएनएस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *