आप नेताओ पर हो रहे हमले, चुनाव आयोग नहीं कर रही कार्रवाई : केजरीवाल
नयी दिल्ली, 23 जनवरी : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक राष्ट्रीय पार्टी के प्रमुख और उसके नेताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं और चुनाव आयोग कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं कर पा रहा है।
श्री केजरीवाल ने गुरुवार को एक्स पर कहा “आज हरि नगर में पुलिस ने विपक्षी उम्मीदवार के लोगों को मेरी सार्वजनिक बैठक में घुसने दिया और फिर मेरी कार पर हमला किया। ये सब अमित शाह के आदेश पर हो रहा है। अमित शाह ने दिल्ली पुलिस को बीजेपी की निजी आर्मी बना लिया है।”
उन्होंने कहा “चुनाव आयोग पर बड़े सवाल उठ रहे हैं कि एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उसके नेताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं और चुनाव आयोग कुछ भी प्रभावी कदम उठाने में असमर्थ है।”
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में चुनाव होने जा रहे है और चुनाव आयोग इन सब चीजों को नहीं रोक पा रहा है। चुनाव आयोग की नाक के नीचे नई दिल्ली विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा खुलेआम लोटा, चादरें, साड़ियां और रुपए बांट रहे हैं। चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की जा चुकी है। सबकुछ बोला जा चुका है। उसके बावजूद आयोग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
उन्होंने कहा कि आज अरविंद केजरीवाल से पंजाब पुलिस की सुरक्षा हटा ली गई। दिल्ली पुलिस ने जबरन सुरक्षा हटवाई और आज ही भाजपा के गुंडे लाठी डंडे लेकर यहां गुंडे घूम रहे हैं। जब चुनाव आयोग दिल्ली में निष्पक्ष चुनाव नहीं करा सकता तो फिर कहां कराएगा?
उल्लेखनीय है कि अरविंद केजरीवाल हरि नगर विधानसभा में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा कर रहे थे। इस दौरान कुछ लोग उनकी सभा को बाधित करने की कोशिश की और लगातार हंगामा करके माहौल खराब करने की कोशिश की। श्री केजरीवाल जनसभा खत्म कर जाने लगे तो उनकी कार पर हमला किया गया।