आप का मतलब अल्कोहल अफेक्टेड पार्टीः कांग्रेस
नयी दिल्ली, 23 जनवरी : कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी (आप) और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि आप का मतलब अल्कोहल अफेक्टेड पार्टी है।
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के संचार विभाग विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के कार्यालय में गुरुवार को शराब घोटाले को लेकर एक ऑडियो जारी किया और पारदर्शी प्रशासन और भ्रष्टाचार मुक्त स्वच्छ राजनीति करने का वादा करने वालों का हर दिन पर्दाफाश हो रहा है।
उन्होंने कहा, “आप के तत्कालीन शराब मंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा श्री केजरीवाल की सलाह पर शराब घोटाले को कैसे अंजाम देते थे, नरेला से विधायक और वर्तमान में प्रत्याशी शरद चौहान के ऑडियो में पूरा खुलासा हुआ है। आप के मुखिया केजरीवाल और उनके इर्द- गिर्द के लोगों और श्री सिसोदिया की संलिप्तता का ऑडियो में उजागर हुआ है। ऑडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि गुजरात, पंजाब और गोवा चुनावों में आप ने शराब की कम्पनियों से पैसा लेकर इस्तेमाल किया और यह भी कहा गया कि अब दिल्ली में पंजाब से पैसा आ रहा है।”
कांग्रेस नेता कहा कि सिर्फ आप ही शिक्षा मंत्री को शराब मंत्री बना सकती है। उन्होंने कहा कि जिसका काम शिक्षा बेहतर बनाने का है, अगर वहीं शिक्षित बेरोजगारों को शराब एक के साथ एक मुफ्त बांटने का काम करेगा, तो भावी पीढ़ियां बर्बाद होंगी ही। उन्होंने दिल्ली को बर्बाद करने का काम आप ने किया। उन्होंने कहा कि एक-एक करके इनकी असलियत सबके सामने आ रही हैं, इतिहास में पहली बार हुआ है कि एक ही राज्य के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री दोनों एक ही घोटाले के लिए जेल गए। उन्होंने कहा कि विश्व स्तरीय शिक्षा मॉडल की बात करने वालों के घोटाले भी वैश्विक हो रहे हैं।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा, “चुनावों में हम दिल्ली के हर मुद्दे को जनता तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे है और वर्तमान विधायक तथा नरेला प्रत्याशी शरद चौहान का ऑडियो इनके सामाजिक पतन की कहानी बयां कर रहा है।” उन्होंने कहा कि ऑडियों में उनकी आवाज में पूरा घोटाला उजागर हुआ, ऐसा प्रतीत होता है कि इनके शीर्ष नेतृत्व ने शराब घोटाले को अंजाम देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की शिकायत पर ही मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री शराब घोटाले के आरोप में जेल गए। उन्होंने कहा, “हम लगातार कह रहे है कि आप ने ईमानदारी का मुखौटा लगाते हुए भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शिता का खोखला वादा किया था। इनकी कथनी और करनी में फर्क साफ नजर आता है।”
श्री यादव ने कहा कि श्री केजरीवाल ने अपने लोगों को फायदा पहुंचाने का काम किया। दस सालों में शराब का व्यापार बढ़ा है, जिसके कारण दिल्ली की माता बहनें प्रताड़ित हुई हैं, क्योंकि बेरोजगारी के कारण उनके बच्चे नशे की लत से परेशान है। उन्होंने कहा कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) द्वारा 2000 करोड़ रुपये शराब घोटाला सामने आया है, जिसमें दिल्ली के कर दाताओं का पैसे का नुकसान हुआ है। दिल्ली की जनता के सामने इनका असली चेहरा उजागर हो चुका है। उन्होंने कहा, “दिल्ली की जनता कांग्रेस को पूर्ण बहुमत की सरकार देने जा रही है, हम दिल्ली को केजरीवाल के भ्रष्टाचार से मुक्त कर देंगे।”