जुडको के तकनीकी निदेशक रमेश कुमार के कार्यकाल की एसीबी से जांच करायी जाये: सुप्रियो भट्टाचार्य
रांची, 12 दिसम्बर : झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर जुडको के तकनीकी निदेशक रमेश कुमार के पूरे कार्यकाल की एसीबी से जांच कराने की मांग की है।
भट्टाचार्य ने कहा है कि रमेश कुमार रांची शहरी जलापूर्ति योजना जो एशियन डेवलपमेंट बैंक से संपोषित है उसका ठेका 12.5 प्रतिशत अधिक दर पर नागार्जुना कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिलाने के लिए अनावश्यक रुप से दबाव बना रहे हैं। यह निविदा पहली बार आमंत्रित की गयी थी जिसमें केवल नागार्जुना ने प्रतिनिधित्व किया था।
सुप्रियो ने कहा कि वर्ष 2018 में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अभियंता प्रमुख रहे रमेश कुमार को रिटायर होने के बाद पूर्व की सरकार द्वारा जुडको में तकनीकी निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया था। उनका पूरा कार्यकाल विवादों में रहा है। उन्होंने नागार्जुना कंस्ट्रक्शन कंपनी को एक जलापूर्ति योजना में विशेष रियायतों के साथ फायदा पहुंचाया था। उनके पक्षपात की पुष्टि भी हो चुकी है। ऐसे में अब उनके पूरे कार्यकाल की एसीबी से जांच करायी जाये तथा उन्हें पद मुक्त कर निलंबित किया जाये।