HindiJharkhand NewsNewsPolitics

कोयला तस्करों पर गिरी गाज , गोबरदाहा में अवैध सुरंग हुआ बंद

रामगढ़, 23 मार्च । रामगढ़ जिले में कोयला तस्करों पर जिला प्रशासन ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। गोबरदाहा में बनाए गए अवैध सुरंग को बालू से भरकर बंद किया गया है। डीसी चंदन कुमार ने इस कार्रवाई को रैट किल का नाम दिया है। इस तरह अवैध सुरंग बनाए गए थे, उसे जी सफाई से तैयार किया गया था, उससे ऐसा लग रहा था कि कई दशकों से यहां अवैध खनन चल रहा है। डीसी चंदन कुमार और एसपी अजय कुमार, डीएफओ नितेश कुमार द्वारा जिले के सुगिया एवं गोबरदाहा क्षेत्र में अवैध मुहानों को औचक निरीक्षण के बाद अवैध कोल खनन सुरंग चिन्हित किया था। उन्हें रविवार को जिला प्रशासन की ओर से बड़ी कार्रवाई करते हुए सभी अवैध सुरंग को बंद किया गया।

गोबरदाहा क्षेत्र में दशकों से चल रहे अवैध खनन मुहानों को जेसीबी से बालू भरकर पूरी तरह से हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है। डीसी चंदन कुमार ने संबंधित पदाधिकारी को अवैध मुहानों का निरीक्षण कर रणनीति बनाकर अवैध मुहानों को ध्वस्त करते हुए अवैध खनन को रोकने का निर्देश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *