NewsHindiJharkhand NewsPolitics

टीएसपीसी का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

रांची, 13 मई । बुढ़मू थाना पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) क सब जोनल कमांडर अरविंद के दस्ते के सक्रिय सदस्य गोविंद महतो को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है।

एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी के सब जोनल कमांडर अरविन्द के दस्ता का सक्रिय सदस्य गोविन्द महतो चैनगढ़ा के जंगल होते हुए ईंट भ‌ट्ठा मालिकों से लेवी वसूलने के लिए कंडरे मोड की तरफ आ रहा है।

सूचना के बाद बुढ़मू थाना प्रभारी रितेश कुमार को अवगत कराते हुए अविलंब क्षेत्र की नाकेबंदी कर टीएसपीसी उग्रवादी सदस्य गोविन्द महतो को गिरफ्तार करने के लिए निर्देश दिया गया। निर्देश प्राप्त होते ही थाना प्रभारी बुढमू थाना के पदाधिकारी और सशस्त्र बल के साथ चैनगढ़ा जंगल के पास घेराबंदी कर प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी के सब जोनल कमांडर अरविन्द के दस्ता का सक्रिय सदस्य उग्रवादी गोविन्द महतो को गिरफ्तार किया। तलाशी लिए जाने पर इसके पास से एक अवैध रेडमी नोट ब्लू रंग का मोबाइल और टीएसपीसी उग्रवादी संगठन का प्रतिबंधित पर्चा बरामद हुआ। उग्रवादी गोविन्द महतो बुढमू, पतरातू ओरमांझी और ठाकुरगांव थाना क्षेत्र में सब जोनल कमांडर अरविन्द के लिए क्रशर मालिकों, ईंट भट्ठा मालिकों और विकास कार्य में लगे ठेकेदारों से लेवी वसूलता था और नहीं देने पर दस्ता के साथ पहुंचकर आगजनी और गोलीबारी की घटना को अंजाम देता था। यह उग्रवादी पूर्व में कुचु ओरमांझी स्थित एनईपीएल कम्पनी के क्रशर पर सशस्त्र दस्ता सदस्यों के साथ हमलाकर लेवी नहीं मिलने के कारण क्रशर पर खड़ा पोकलेन और हाईवा में आगजनी कर जला दिया था। इसके अतिरिक्त भी यह कई घटना में शामिल है, जिससे पुलिस को लम्बे समय से इसकी तलाश थी। इसके खिलाफ पूर्व से ओरमांझी थाने में दो मामले दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *