एआई स्टार्टअप ‘एक्सएआई’ ने 33 बिलियन डॉलर की स्टॉक डील में किया एक्स का अधिग्रहण : एलन मस्क
नई दिल्ली । अरबपति एलन मस्क ने घोषणा की है कि उनकी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी एक्सएआई ने 33 बिलियन डॉलर की ऑल-स्टॉक डील में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का अधिग्रहण कर लिया है।
मस्क ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से एक पोस्ट में कहा, “यह संयोजन, जिसमें ‘एक्सएआई की 80 बिलियन डॉलर वैल्यू और एक्स की 33 बिलियन डॉलर वैल्यू (45 बिलियन डॉलर में से 12 बिलियन डॉलर ऋण घटाने के बाद)’ पहले से ज्यादा और नए अवसरों को लाएगा।
यह एक्सएआई की एडवांस एआई क्षमता और एक्स की बहुत से लोगों तक एक बड़ी पहुंच को आपस में मिलाएगा। एक्स के 600 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं। मस्क ने एक्स (पहले ट्विटर) को 2022 में 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था।
मस्क ने एक्स को लेकर कहा, “यह प्लेटफॉर्म करोड़ों लोगों के लिए ग्राउंड रिएल्टी जानने के लिए एक रियल टाइम सोर्स है। इसी के साथ एक्स बीते दो वर्षों में दुनिया की कुशल कंपनियों में से एक बन गई है, जो भविष्य के विकास के लिए काम कर रही है।”
एलन मस्क ने कहा, “एक्सएआई को 2 वर्ष पहले स्थापित किया गया था। तब से यह तेजी से बढ़ता हुए दुनिया की लीडिंग एआई लैब्स में से एक बन गया है।”
टेस्ला और स्पेसएक्स का लीड करने वाले और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार के रूप में काम करने वाले मस्क ने कहा कि एक्सएआई तेज गति और बड़े पैमाने पर मॉडल और डेटा सेंटर बनाता है।
मस्क ने कहा, “आज, हम आधिकारिक तौर पर डेटा, मॉडल, कंप्यूट, वितरण और प्रतिभा को संयोजित करने का कदम उठाते हैं।”
उन्होंने कहा कि भविष्य में अगर एक्सएआई और एक्स एक दूसरे से जुड़े होते हैं तो अधिक स्मार्ट, सार्थक अनुभव प्रदान करेंगे। यह संयोजन हमें एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाने की अनुमति देगा जो सक्रिय रूप से मानव प्रगति को गति देगा।
इस बीच, एक्स की सीईओ लिंडा याकारिनो ने एक्स पर लिखा, “भविष्य इससे अधिक उज्ज्वल नहीं हो सकता।”
2022 में ट्विटर के अधिग्रहण के बाद से मस्क ने कंपनी में कई बदलाव किए, जिसमें फ्री वेरिफाइड प्रोग्राम खत्म करना, पेड मेंबरशिप पेश करना और कंपनी का नाम बदलकर एक्स करना शामिल हैं।