AIMS : सर्वर डाउन की समस्या दूर की जा रही है: दिल्ली एम्स
नयी दिल्ली 28 नवंबर : दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने कहा है कि सर्वर डाउन की समस्या दूर करने के लगातार प्रयास हो रहे हैं।
एम्स ने सोमवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि एम्स के सर्वर में तकनीकी खामी है जिसे दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए इंजीनियर लगातार काम कर रहे हैं।
एम्स का कहना है कि अस्पताल में ओपीडी, रोगियों की भर्ती, छुट्टी तथा आपातकालीन सेवाओं से संबंधित प्रक्रिया भौतिक रुप से संपन्न की जा रही है।
दिल्ली एम्स में दैनिक कामकाज से संबंधित सर्वर पिछले छह दिन से डाउन है। इस कारण से ऑनलाइन कामकाज नहीं हो पा रहा है।
सत्या.संजय
वार्ता