HindiNationalNewsPolitics

अखिलेश यादव ने वीडिया पाेस्ट कर भाजपा सरकार पर साधा निशाना

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने साेमवार काे एक्स पर लिखा कि भाजपाइयों को ईमान की रोटी नहीं पचती। भाजपा सरकार में जिनका भी उत्पीड़न हो रहा है, उसके पीछे बात ये नहीं है कि वो कहाँ का है, वो जो कोई भी ही, अगर वो मेहनत करके ईमानदारी से दो जून की रोटी कमा रहा है, मजबूर है, बेबस है या वंचित समाज का है तो वो भ्रष्ट भाजपा सरकार के शोषण-उत्पीड़न का शिकार होगा ही।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा द्वारा गरीबों के विरोध की असली वजह सबको समझनी चाहिए, जो बहुत गहरी है, जिसकी जड़ में मनोविज्ञान है। भाजपाइयों को लगता है कि ‘ईमान की रोटी कमाने वाले’ सैद्धांतिक रूप से भाजपाइयों की पैसे की उस भूख के ख़िलाफ़ हैं, जो बेईमानी से ही पैसा कमाना जानती है। भाजपाइयों को लगता है, ईमानदारी से पैसा कमाने वाले, उनकी बेईमानी की सोच के साक्षात् विरोधी हैं, इसीलिए ऐसे ईमानदार लोगों को आम जनता की आँख के सामने से हटा देना चाहिए। कहा जाता है, जब कुछ दिखना बंद हो जाता है, तो लोग उसके बारे में सोचना भी बंद कर देते हैं। इसीलिए भाजपा ग़रीबों-मेहनतकशों को हटा रही है। वाराणसी में तीन पीढ़ियों से अपना पेट भरने वाले गुजराती समाज के पटरी दुकानदारों की आवाज़ सुनी जाए और उनके रोज़गार को हर हाल में बचाया जाए।उल्लेखनीय है कि वाराणसी में कुछ गुजराती महिलाओं की दुकानें अतिक्रमण हटाने के दौरान हटाई गयी हैं। उन महिलाओं ने इसका विरोध किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *