अक्षय कुमार और अरशद वारसी आमने-सामने, ‘जॉली एलएलबी 3’ का टीजर रिलीज
Insight Online News
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार आखिरी बार ‘हाउसफुल 5’ में नजर आए थे, जहां उनकी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग को दर्शकों ने खूब सराहा। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था। अब अक्षय जल्द ही ‘जॉली एलएलबी 3’ में वापसी करने वाले हैं, जिसमें उनके साथ अरशद वारसी भी नजर आएंगे। इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार इस प्रोजेक्ट का दमदार टीज़र अब निर्माताओं ने जारी कर दिया है।
इस मजेदार झलक में जज त्रिपाठी (सौरभ शुक्ला) एक बार फिर दो जॉली के बीच उलझ जाते हैं, तेज़-तर्रार जॉली मिश्रा (अक्षय कुमार) और जुगाड़ू जॉली त्यागी (अरशद वारसी)। इसके बाद शुरू होता है ताबड़तोड़ तर्क-वितर्क, नोक-झोंक और धमाकेदार कोर्टरूम ड्रामा। दोनों जॉली एक-दूसरे को ज़ुबानी मात देने में जुटे हैं, जबकि त्रिपाठी साहब की सहनशक्ति मानो आखिरी सीमा पर पहुंच चुकी है।
अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ इस बार सौरभ शुक्ला, अमृता राव, हुमा कुरैशी और अन्नू कपूर भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे। टीजर में अक्षय और अरशद की आमने-सामने की टक्कर साफ झलकती है। सुभाष कपूर के निर्देशन और लेखन में बनी यह फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। याद दिला दें, ‘जॉली एलएलबी’ 2013 में आई थी, जबकि इसका सीक्वल 2017 में रिलीज हुआ था।