HindiNationalNewsPolitics

मणिपुर पर सर्वदलीय बैठक औपचारिकता मात्र : कांग्रेस

नयी दिल्ली, 24 जून : कांग्रेस ने मणिपुर की हिंसा को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से आयोजित सर्वदलीय बैठक को औपचारिकता करार देते हुए इसके लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार बताया और कहा कि मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।
कांग्रेस ने कहा,“मणिपुर हिंसा के 52 दिन बाद बुलाई गई सर्वदलीय बैठक औपचारिकता मात्र है। सरकार ने यह बैठक सिर्फ समाचारों की हेडलाइन बनाने के लिए रखी थी। कांग्रेस की तरफ से सर्वदलीय बैठक में शामिल मणिपुर विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह को तीन घंटे की बैठक में सिर्फ सात मिनट बोलने का समय दिया गया, जो मणिपुर का अपमान है।”
बैठक के बाद कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश तथा मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री इबोबी सिंह ने पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंसा रोकने में राज्य सरकार असमर्थ रही है इसलिए सबसे पहले मुख्यमंत्री इस्तीफा दें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ें।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल में 2001 में मणिपुर में हिंसा हुई थी लेकिन उसके बाद मणिपुर शांति,अमन, सद्भावना और विकास के रास्ते पर लौटा और इबोबी सिंह 15 साल तक मणिपुर में मुख्यमंत्री रहे मगर आज हुई सर्वदलीय बैठक में उन्हें सिर्फ तीन घंटे की बैठक में सिर्फ सात मिनट बोलने का समय दिया गया, जो मणिपुर का अपमान है। सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री को करनी चाहिए थी। पार्टी ने मांग की है कि उग्रवादी समूहों के पास जो हथियार हैं, वह हथियार बिना किसी समझौते के तुरंत छीने जाएं।
अभिनव.संजय
वार्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *