इजरायल से लौटे संकटग्रस्त लोगों को हरसंभव सरकारी सहायता:ममता
कोलकाता, 13 अक्टूबर : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को राज्य के मुख्य सचिव और दिल्ली रेजिडेंट कमिश्नर से युद्धग्रस्त इजरायल से लौटे संकटग्रस्त लोगों को मुफ्त में हर संभव सरकारी सहायता देने को कहा है।
सुश्री बनर्जी ने एक्स पर कहा,“भारतीय/बंगाली लोग युद्धग्रस्त इज़रायल छोड़ रहे हैं और मैंने अपने मुख्य सचिव और दिल्ली रेजिडेंट कमिश्नर से हमारे संकटग्रस्त वापस आने वाले लोगों को मुफ्त में हर संभव सरकारी सहायता देने के लिए कहा है।”
उन्होंने कहा,“बंगाल मूल के 53 लोग आज सुबह ही दिल्ली पहुंचे हैं और राज्य सरकार अपने खर्च पर उनके बंगाल लौटने के लिए रेलवे टिकटों की व्यवस्था कर रही है।”
उन्होंने कहा,“दिल्ली के बंगा भवन में निःशुल्क पारगमन आवास और स्थानीय परिवहन की व्यवस्था हमारे द्वारा की जाएगी। दिल्ली और कोलकाता में 24 गुणा 7 नियंत्रण कक्ष खोले गए हैं, दिल्ली और कोलकाता हवाई अड्डों पर सहायता डेस्क स्थापित किए गए हैं।”
उन्होंने बताया कि हम आपकी सेवा में हैं और सभी मदद के लिए हमारे नियंत्रण कक्ष को निम्नलिखित नंबरों पर कॉल करें: बंगा भवन, दिल्ली में रेजिडेंट कमिश्नर के कार्यालय में नियंत्रण कक्ष – 011-2371-0362 / 011-2372-199। नबन्ना में नियंत्रण कक्ष – 033-2214-