Amarnaath News Update : बाबा बर्फानी के भक्तों के लिए खुशखबरी, 28 जून से शुरू होगी श्री अमरनाथ यात्रा
जम्मू: बाबा बर्फानी के भक्तों के लिए खुशखबरी है। अमरनाथ यात्रा 2021 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। इस साल 28 जून से 22 अगस्त तक अमरनाथ यात्रा चलेगी। यह फैसला अमरनाथ यात्रा श्राइन बोर्ड की मीटिंग में लिया गया। इस बार अमरनाथ यात्रा 56 दिन तक चलेगी। श्रद्धालु 14 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। अमरनाथ यात्रा को लेकर जम्मू-कश्मीर प्रशासन की तरफ से तैयारियों को शुरू कर दिया गया है। इस बार यात्रा में श्रीनगर से बालटाल तक हेलिकॉप्टर और यात्रा मार्ग के कुछ हिस्से पर बैटरी कार शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। इसके अलावा शिव भक्तों को अधिक सहूलियत देने के लिए नए प्रयासों पर काम किया जा रहा है।
कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने साल 2020 में होने वाली अमरनाथ यात्रा को रद्द कर दिया था। हालांकि अधिकारियों ने कहा था कि यात्रा 21 जुलाई से शुरू होकर 3 अगस्त तक चलेगी लेकिन बाद में फैसले को वापस ले लिया गया। साल 2019 में आतंकी हमले की आशंका जाहिर करते हुए केंद्र सरकार ने अमरनाथ यात्रा को बीच में रोक दिया था और श्रद्धालुओं से वापस लौट जाने की अपील की थी। इसके साथ ही घाटी में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती भी बढ़ा दी गई थी, लेकिन जम्मू-कश्मीर को दो अलग-अलग केंद्रशासित प्रदेश का स्वरूप दे दिया गया और उसके बाद से यह यात्रा नहीं हुई थी। साल 2019 के बाद साल 2021 में अमरनाथ यात्रा होने जा रही है। जो 28 जून से लेकर 22 अगस्त तक जारी रहेगी।
-Agency