HindiNationalNews

Amarnath yatra : जम्मू से 1147 अमरनाथ यात्रियों का एक और दल रवाना

जम्मू, 27 जुलाई । जम्मू के आधार शिविर भगवती नगर से बुधवार सुबह चार बजे से पहले कड़ी सुरक्षा के बीच 47 वाहनों से 1147 श्रद्धालुओं का एक और जत्था पहलगाम और बालटाल के लिए रवाना हुआ।बालटाल और पहलगाम से पवित्र गुफा तक की यात्रा जारी है।

इस जत्थे में 822 पुरुष, 300 महिलाएं, एक बच्चा, 22 साधु, दो साध्वी शामिल हैं। अब तक जम्मू के आधार शिविर से 1,50,870 श्रद्धालु रवाना हो चुके हैं।वहीं, रामबन में बारिश के चलते कैफेटेरिया मोड़ और मेहर में भूस्खलन होने की वजह से राजमार्ग पर यातायात बंद कर दिया गया है। इस वजह से जम्मू से रवाना श्रद्धालुओं को आधार शिविर चंद्रकोट में रोक दिया गया है। मार्ग साफ होने तक श्रद्धालुओं को चंद्रकोट आधार शिविर में ही रखा जाएगा।

पहलगाम और बालटाल मार्ग के जरिए आज सुबह नुनवान आधार शिविर से 2300 और बालटाल से 1600 श्रद्धालुओं को अमरनाथ रवाना किया गया। मंगलवार शाम तक 2,25,822 श्रद्धालु पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं। उल्लेखनीय है कि मंगलवार शाम भारी बारिश के चलते दोनों मार्गों से पवित्र गुफा की यात्रा को अस्थाई तौर पर स्थगित कर श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया था।

(हि.स.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *