HindiJharkhand NewsNewsPolitics

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए एंबुलेंस कर्मी

कोडरमा, 11 अप्रैल । सदर अस्पताल कोडरमा में कार्यरत 108 एंबुलेंस के कर्मी शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। एंबुलेंस कर्मियों के हड़ताल पर जाने से बेहतर इलाज के लिए रेफर होने वाले मरीज के परिजनों को निजी एंबुलेंस का सहारा लेना पड़ रहा है।

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए एंबुलेंस कर्मी सदर अस्पताल में बैठकर अपनी मांगों को रखा। एंबुलेंस के कर्मचारियों ने बताया कि विभाग की ओर से जिस भी एजेंसी को कम दिया जाता है। वह एजेंसी कर्मियों के एक-दो महीने की सैलरी, प्रोत्साहन राशि, ग्रेच्युटी, पीएफ लेकर चली जाती है। इसके बाद जो नई एजेंसी काम लेती है वह भी एक से दो महीने विलंब से वेतन का भुगतान करती है। इसके कारण परिवार चलाना भी मुश्किल हो गया। कर्मियों ने बताया कि कई गाड़ियां खराब स्थिति में है ऐसे में भी एजेंसी के द्वारा प्रतिदिन चार केस करने का दबाव दिया जाता है।

गाड़ियों की स्थिति ऐसी है कि चलते-चलते कहीं भी टायर ब्लास्ट हो जाती है। गाड़ी ब्रेकडाउन हो जाती है और 20 से 30 किलोमीटर चलने के बाद गाड़ी हिट होकर बंद हो जाती है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले सात अप्रैल को एंबुलेंस कर्मियों ने उपायुक्त कोडरमा, सिविल सर्जन कोडरमा को अपनी मांगों से संबंधित एक मांग पत्र भी सौंपा था और मांग पूरी नहीं होने पर 11 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की बात कही थी।

मौके पर सुभाष कुमार यादव, विकास कुमार, विकास राजवंशी, लवकुश कुमार, मोहन वर्मा, संतोष कुमार, सिकंदर पासवान, रंजीत महतो, राहुल सिंह, सुमंत कुमार, पवन कुमार, निशु पटेल, प्रकाश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *