NewsHindiInternational

अमेरिका ग्रीन कार्ड का इंतजार करने वालों को 5 साल के लिए देगा रोजगार कार्ड

वाशिंगटन/नई दिल्ली। अमेरिका ने ग्रीन कार्ड की प्रतीक्षा कर रहे लोगों सहित गैर-अप्रवासी को बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार ने ग्रीन कार्ड की प्रतीक्षा कर रहे लोगों सहित कुछ गैर-अप्रवासी श्रेणियों को पांच साल के लिए रोजगार प्राधिकरण कार्ड उपलब्ध करने का ऐलान किया है। इस कदम से देश में रहने वाले हजारों भारतीयों को फायदा मिलेगा।

अमेरिकी नागरिकता एवं आव्रजन सेवा (यूएससीआईएस) की तरफ से जारी बयान के मुताबिक वह कुछ गैर-नागरिकों के लिए प्रारंभिक तथा नवीनीकरण ईएडी के लिए रोजगार प्राधिकरण दस्तावेजों (ईएडी) की अधिकतम वैधता अवधि को 5 साल तक बढ़ा रहा है। संघीय एजेंसी ने कहा कि इनमें शरण पाने के लिए आवेदन करने वाले या निष्कासन को रोकने का आवेदन करने वाले आईएनए 245 के तहत स्थिति का समायोजन और निर्वासन का निलंबन या निष्कासन को रद्द करना शामिल है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में 10.5 लाख से अधिक भारतीय रोजगार-आधारित ग्रीन कार्ड के लिए लाइन में हैं। हालांकि, अध्ययन में कहा गया है कि अमेरिका का ग्रीन कार्ड प्राप्त करने से पहले ही इसमें से करीब चार लाख लोगों की मौत हो सकती है। मालूम हो कि अमेरिका में ग्रीन कार्ड को आधिकारिक तौर पर स्थायी निवासी कार्ड कहा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *