HindiInternationalNewsPolitics

मिसाइल हमलों के बीच रूस और यूक्रेन ने किया कैदियों का बड़ा आदान-प्रदान, 303-303 सैनिक लौटे घर

कीव/मॉस्को, 25 मई । रूस और यूक्रेन ने रविवार को तीसरे और अंतिम चरण में सैकड़ों कैदियों का आदान-प्रदान किया। इस अदला-बदली के कुछ ही घंटे पहले रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा मिसाइल और ड्रोन हमला किया, जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 25 से अधिक घायल हुए।

रूसी रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की है कि दोनों देशों ने 303-303 सैनिकों को रिहा किया, जो शुक्रवार और शनिवार को हुई 307 और 390 कैदियों की अदला-बदली के बाद इस आदान-प्रदान श्रृंखला का अंतिम भाग था। यह युद्ध शुरू होने के बाद का अब तक का सबसे बड़ा कैदी विनिमय है।

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने सोशल नेटवर्किंग साइट ‘एक्स’ पर जानकारी देते हुए कहा कि, “303 यूक्रेनी रक्षक अपने घर लौट आए हैं।” उन्होंने बताया कि इन सैनिकों में सशस्त्र बल, राष्ट्रीय गार्ड, सीमा सुरक्षा सेवा और विशेष परिवहन सेवा के सदस्य शामिल हैं।

इसी महीने इस्तांबुल में हुई शांति वार्ता में दोनों पक्षों ने 1,000-1,000 युद्धबंदियों और नागरिकों के आदान-प्रदान पर सहमति दी थी। यह कैदी-विनिमय उस वार्ता की एकमात्र ठोस उपलब्धि के रूप में सामने आया है।

अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला

कैदियों की अदला-बदली से पहले शनिवार रात से शुरू हुए हमले रविवार को भी जारी रहे। इस बीच रूस ने यूक्रेन पर 367 मिसाइल और ड्रोन दागे, जिसे युद्ध का अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला माना जा रहा है। यूक्रेनी वायुसेना के प्रवक्ता यूरी इह्नात ने बताया कि इनमें से 69 मिसाइलें और 298 ड्रोन थे, जिनमें ईरान निर्मित शाहिद ड्रोन भी शामिल हैं। उन्होंने दावा किया कि उनकी वायु रक्षा प्रणाली ने 110 यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया, लेकिन हमलों पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई।

जेलेंस्की के अनुसार, यह हमला जानबूझकर आम शहरों को निशाना बनाकर किया गया। रविवार को जब कीव ‘कीव दिवस’ मना रहा था, तब शहर के साथ-साथ ओडेसा, खारकीव, पोल्टावा, मायकोलाइव, चेरनिहिव और कई अन्य क्षेत्रों पर हमले हुए। उन्होंने पश्चिमी देशों से रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाने की अपील की।

उन्होंने लिखा, “अमेरिका की चुप्पी और बाकी दुनिया की निष्क्रियता ही पुतिन को प्रोत्साहित कर रही है। जब तक रूस पर सख्त दबाव नहीं डाला जाएगा, यह बर्बरता नहीं रुकेगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *