एंडी मरे ने जीता नॉटिंघम ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब
Insight Online News
नॉटिंघम। विश्व के पूर्व नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे ने नॉटिंघम ओपन का खिताब जीत लिया है। मरे ने खिताबी मुकाबले में फ्रांस के आर्थर काजाक्स को 6-4, 6-4 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। मरे ने रविवार को चैलेंजर 125 इवेंट में एक घंटे, 46 मिनट में यह जीत हासिल की।
मरे के लिए यह लगातार दूसरा चैलेंजर खिताब था, इससे पहले उन्होंने एक हफ्ते पहले सर्बिटन ट्रॉफी जीती थी। इस जीत के साथ ही मरे मैक्स परसेल और माटेयो अर्नाल्डी के साथ 2023 में इस स्तर पर तीन खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन गए।
मरे नॉटिंघम में एक भी सेट नहीं हारे। 36 वर्षीय मरे ने 2013 और 2016 में विंबलडन सहित ग्रास कोर्ट पर आठ टूर-स्तरीय खिताब जीते हैं। मरे अब अगले हफ्ते सिंच चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा करेंगे और अपनी 10 मैचों से चले आ रहे जीत की लय को बरकरार रखना चाहेंगे।
मरे क्वीन्स क्लब में रिकॉर्ड पांच बार के चैंपियन हैं, और वह नॉटिंघम में खिताब जीतने के साथ ही एटीपी लाइव रैंकिंग में छह स्थान ऊपर उठकर 38वें स्थान पर पहुंच गए हैं।