HindiNationalNewsPolitics

सेना प्रमुख ने पश्चिमी कमान का दौरा कर संचालन तैयारियों की समीक्षा की

नयी दिल्ली 08 नवम्बर : सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शुक्रवार को पश्चिमी कमान का दौरा कर सेना की संचालन तैयारियों की समीक्षा की।

सेना के अनुसार जनरल द्विवेदी ने चंडीमंदिर स्थित पश्चिमी कमान के मुख्यालय का दौरा किया। पश्चिमी कमान के सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने सेना प्रमुख को कमान के महत्वपूर्ण संचालन, प्रशिक्षण, रसद और प्रशासनिक पहलुओं के बारे में जानकारी दी।

सेना कमांडर ने युद्धों की तैयारी के उद्देश्य से संचालन थिएटर में सेना की आधुनिकीकरण पहलों और रणनीतिक सुधारों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कमान के संचालन उद्देश्यों के लिए किए जा रहे प्रशासनिक और रसद सुधारों के बारे में भी जानकारी दी।

जनरल द्विवेदी ने पश्चिमी कमान के प्रयासों की सराहना करते हुए तेज और अधिक प्रभावी संचालन क्षमता सुनिश्चित करने के लिए उन्नत प्रौद्योगिकियों को एकीकृत करने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने वरिष्ठ सैन्य नेतृत्व को वैश्विक भू-राजनीतिक घटनाक्रमों के बारे में अच्छी तरह से जानकारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया, जिससे विरोधियों से उभरते खतरों का मुकाबला करने के लिए भारतीय सेना की तत्परता को लगातार मजबूत करने की आवश्यकता पर बल मिला।

जनरल द्विवेदी ने कठुआ-पठानकोट क्षेत्र में अग्रिम संचाल क्षेत्रों का भी दौरा किया, जहां उन्हें योल स्थित राइजिंग स्टार कोर के जीओसी ने मौजूदा सुरक्षा स्थिति और वहां तैनात सैनिकों की परिचालन तैयारियों के बारे में जानकारी दी। सेना प्रमुख ने राइजिंग स्टार कोर के कर्मियों की उनके पेशेवर रवैये और क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी अभियानों में हाल की सफलता के लिए सराहना की तथा क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने में उनके प्रयासों को महत्वपूर्ण बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *