सेना इजरायल की तरह पाकिस्तान को सबक सिखाए : शुभेंदु अधिकारी
मिदनापुर। पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए सेना को सलाम किया और कहा कि पूरा देश सेना से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की उम्मीद कर रहा है।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से शुक्रवार को बात करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा, “मैं इस बारे में कोई भी टिप्पणी नहीं करूंगा। हमारी सेना हमारी जान है, हमारी मान है, हमारी शान है, हमारी बान है। पहलगाम में हुए हमले का वह मुंहतोड़ जवाब देगी। हर भारतीय उम्मीद लगाकर बैठा है कि जैसे इजरायल ने फिलीस्तीन का हाल किया, वैसे ही हमारी बहादुर सेना पाकिस्तान का हाल कर दे। हम सब उस उम्मीद में इंतजार कर रहे हैं।”
इसके अलावा, उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जुबानी हमला किया। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी 5 मई को मुर्शिदाबाद दौरे पर जा रही हैं, लेकिन उनका यह दौरा पूरी तरह तुष्टिकरण की राजनीति का हिस्सा है।
अधिकारी ने आरोप लगाया कि पिछली बार भी दिसंबर में जब ममता बनर्जी लालबाग, मुर्शिदाबाद गई थीं, तब उन्होंने कहा था कि मालदा और मुर्शिदाबाद में हिंदू अल्पसंख्यक हैं और मुसलमान बहुसंख्यक हैं। उन्होंने कहा था कि मुसलमान बहुसंख्यकों को हिंदू की रक्षा करने की जिम्मेदारी दे रही हूं। शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि इस तुष्टिकरण की नीति का परिणाम यह हुआ कि मोहथावाड़ी में हिंदुओं पर अत्याचार हुए, लेकिन सरकार ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
उन्होंने दावा किया कि ममता बनर्जी की इस सभा का हिंदू समाज बॉयकॉट करेगा। हिंदू समाज ममता बनर्जी की किसी भी बैठक में हिस्सा नहीं लेगा। उन्होंने हरगोविंद दास और चंदन दास के परिवार की बात करते हुए कहा कि सरकार ने उन्हें मुआवजा देने की कोशिश की, लेकिन पीड़ित परिवार ने इनकार किया। भाजपा के प्रतिनिधि के हाथों उन्हें मुआवजा मिला। तो यह साबित हो गया है कि हिंदू किस पार्टी और किस नेता पर भरोसा कर रहा है।