सेना का बड़ा खुलासा : पाकिस्तान ने गोल्डन टेंपल पर दागी थी मिसाइल, एयर डिफेंस ने किया नाकाम
नई दिल्ली/श्रीनगर | भारतीय सेना ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि पाकिस्तान ने अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर को निशाना बनाकर मिसाइल दागी थी, जिसे एयर डिफेंस सिस्टम ने समय रहते नाकाम कर दिया। सेना की ओर से जारी वीडियो में पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल गिरते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है। पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्र में ऑपरेशन के दौरान सेना ने इनकी बाकायदा तस्वीरें और मलबा भी मीडिया के सामने पेश किया।
सेना का कहना है कि पाकिस्तान ने यह हरकत 8-9 मई की रात को की थी, जब उसने इंटरनेशनल बॉर्डर पर अचानक फायरिंग और घुसपैठ की कोशिश की। लेकिन भारतीय जवानों की मुस्तैदी के चलते यह प्रयास नाकाम रहा।
सीमा पर तैनात एक जवान ने बताया, “हमारी जवाबी कार्रवाई इतनी सटीक थी कि सुबह होते-होते पाकिस्तान को सफेद झंडा दिखाना पड़ा।”
भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का वीडियो भी जारी किया है, जिसमें पाकिस्तान की ओर से भेजे गए एक ड्रोन को लक्ष्य करके मार गिराया गया।
वीडियो को वेस्टर्न कमांड ने साझा करते हुए लिखा है—”हमने जमीन से आसमान तक की रक्षा की है।”
यह वीडियो यह दर्शाता है कि भारतीय सेना किसी भी हवाई या जमीनी खतरे से निपटने में पूरी तरह सक्षम और तैयार है।
शोपियां जिले के डीके पोरा इलाके में सेना और CRPF के जॉइंट ऑपरेशन में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है, जो आतंकियों की मदद कर रहे थे। इनके पास से दो पिस्तौल, चार ग्रेनेड, 43 जिंदा कारतूस, बरामद किए गए हैं। सेना के अनुसार, ये दोनों आतंकी गतिविधियों को लॉजिस्टिक और हथियार सप्लाई के ज़रिए समर्थन दे रहे थे।
पाकिस्तान की ओर से धार्मिक स्थल को निशाना बनाने की नापाक कोशिश ने एक बार फिर उसकी मानसिकता को बेनकाब किया है। लेकिन भारतीय सेना ने अपने पराक्रम और तकनीकी दक्षता से यह स्पष्ट कर दिया है कि हर मोर्चे पर दुश्मन को करारा जवाब दिया जाएगा।